Uttar Pradesh: मेरठ के ज्वैलरी डिजाइनर हर्षित ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक अंगूठी में जड़े 12,638 हीरे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ, 4 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित मेरठ (Meerut) शहर के रहने वाले ज्वैलरी डिजाइनर हर्षित (Harshit) ने द मैरीगोल्ड डायमंड नाम की एक रिंग बनाई है. इस रिंग में उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 12 हजार 6 सौ 38 हीरों को जड़ा है. हर्षित के इस डायमंड रिंग की वजह से उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. हर्षित ने इस रिंग को गेंदे की फूल के आकार में ढाला है. हर्षित का इस रिंग के बारे में कहना है कि उन्हें इस रिंग को बनाने में करीब तीन साल लगे हैं.

बता दें कि हर्षित इस रिंग के बनाने के बाद विश्व के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिसने इतने हीरों को एक ही अंगूठी में सजाए हैं. हर्षित ने इस रिकॉर्ड को 30 नवंबर को स्थापित किया. जिसके बाद उनके नाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया. हर्षित के ज्वैलरी की दुकान मेरठ शहर के सराफा में स्थित है. उनके दुकान का नाम मैसर्स रेनानी ज्वैलर्स है. द मैरीगोल्ड डायमंड रिंग में हर्षित की कारीगरी को देख लोग हैरान हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिव्य दीपोत्सव : अयोध्या ने दर्ज कराया ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम

गौरतलब हो कि हर्षित के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहले एक अंगूठी में सर्वाधिक हीरे जड़ने का रिकॉर्ड हैदराबाद (Hyderabad) के श्रीकांत (Srikanth) के नाम दर्ज था. श्रीकांत ने गोलाकार एब्सट्रेक्ट डिजायन में 7 हजार 8 सौ 1 हीरों की अंगूठी बनाई थी.

वहीं खबरों की माने तो हर्षित के इस कारनामे के बाद जल्द ही लंदन से एक टीम भारत आने वाली है. इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम हर्षित को उनके इस साहसिक कारनामे के लिए सम्मानित करेगी.