बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है और इस वायरस (Deadly Virus) के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भारत समेत विश्व के कई देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया है. एक ओर जहां कोविड-19 के प्रकोप (COVID-19 Outbreak) और लॉकडाउन की वजह से कई कपल्स अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ा चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई कपल्स ऐसे भी हैं जिन्होंने लॉकडाउन में शादी (Wedding In Lockdown) की है. कोरोना संकट के बीच कुछ कपल्स वीडियो कॉल के जरिए शादी के बंधन में बंधे तो कुछ ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए सात फेरे लिए. इस बीच कर्नाटक में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु में हुई एक शादी सुर्खियों में है.
कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस के खिलाफ संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है और इस दौरान बेंगलुरु (Bangaluru) में एक कपल शादी के बंधन में बंधा है. करीब 25 मेहमानों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए हैं. सतीश नाम के दूल्हे का कहना है कि सरकार ने शादियों में 50 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी है, लेकिन हमने समारोह में सिर्फ 25 लोगों को ही आमंत्रित करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: अनोखी प्रेम कहानी! कानपुर में लॉकडाउन के दौरान खाना बांटते-बांटते बेघर लड़की को दिल दे बैठा युवक, रचाई शादी
लॉकडाउन के बीच शादी
Karnataka: A wedding performed in Bengaluru as the state observes complete lockdown to contain the spread of #COVID19. Satish, the groom, says, "Govt has allowed weddings with up to 50 people in attendance but we decided to invite only 25 people at the ceremony". pic.twitter.com/mPUA3wK810
— ANI (@ANI) May 24, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से अनोखी शादियों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, जबकि कई कपल्स अपनी शादी के लिए लॉकडाउन खत्म होने और कोरोना महामारी के नियंत्रित होने का इंतजार कर रहे हैं. बात करें कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों की तो यहां अब तक 1959 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 42 लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.