VIDEO: 21 बोगियों में प्याज लेकर नासिक से दिल्ली पहुंची ''कांदा एक्सप्रेस'', कीमतों में कमी आने की उम्मीद
Photo- ANI

Kanda Express: दिल्ली में प्याज के बढ़ते दाम को कम करने और खपत को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक से 1,341 मीट्रिक टन प्याज मंगाया गया. भारत सरकार की विशेष पहल के तहत आज, 17 नवंबर को ''कांदा एक्सप्रेस'' की  21 बोगियों में प्याज लेकर नासिक जिले के लासलगांव से दिल्ली पहुंची. उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कांदा एक्सप्रेस एक ‘विन-विन ट्रेन’ है. यह न केवल परिवहन लागत को सड़क परिवहन के मुकाबले आधे से भी कम कर देती है, बल्कि समय की बचत भी करती है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही एक और कंदा एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन के जरिए प्याज का तेज और सस्ता परिवहन सुनिश्चित कर किसानों को राहत दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.

ये भी पढें: Video: भोपाल और इंदौर में 60 रूपए किलो प्याज, 35 में बेच रही सरकार, महंगाई में लोगों को राहत

21 बोगियों में प्याज लेकर नासिक से दिल्ली पहुंची ''कांदा एक्सप्रेस''

— ANI (@ANI) November 17, 2024

कांदा एक्सप्रेस ने किसानों और उपभोक्ताओं के बीच दूरी को कम कर दिया है. यह पहल भारतीय रेलवे और किसानों के बीच साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है. यह योजना कृषि क्षेत्र में परिवहन को सरल और सस्ता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ट्रेन उपभोक्ताओं को भी राहत देती है. इसके जरिए प्याज की उपलब्धता बढ़ने से कीमतों में स्थिरता आने की संभावना है.