भोपाल, मध्यप्रदेश: देश में सब्जियों के भाव आसमान छु रहे है और प्याज कई शहरों में 60 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. जिसके कारण सरकार ने नागरिकों को थोड़ी बहुत राहत देते हुए भोपाल और इंदौर में 35 रूपए किलो प्याज बेचने का फैसला लिया है.
नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्याज को 35 रूपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा है. भोपाल और इंदौर में इसको बेचा जा रहा है. हर ग्राहक को केवल 2 किलों प्याज बेचा जा रहा है. ये भी पढ़े:Lokayukta Raids in Bhopal: भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जूनियर ऑडिटर के ठिकानों पर मारा छापा; ₹100 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा (Watch Video)
सरकार बेच रही है सस्ता प्याज
भोपाल-इंदौर में ₹35 में 1 किलो प्याज बेच रही सरकार:एक ग्राहक को 2 किलो; राजधानी में रिटेल में 50-60 रुपए पहुंच चुके रेट
.
.#indore #indorimedia #bhopal #MadhyaPradesh #news #dailyupdates pic.twitter.com/JcgROlPnN1
— Indori Media (@indorimedia) October 22, 2024
प्याज ही नहीं सभी सब्जियों के दामों में भारी इजाफा हुआ है. जिसका सीधा असर लोगों पर हो रहा है. पहले ही महंगाई से परेशान लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण राहत देने के लिए एनसीसीएफ ने ये निर्णय लिया है. अभी फिलहल भोपाल और इंदौर में प्याज बेचा जा रहा है.
कुछ दिनों में बाकी शहरों में भी कम रेट में प्याज बेचने पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों में सरकार ने 200 क्विंटल प्याज बेचा है. भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट , एमपी नगर, 11 नंबर बस स्टॉप पर वैन के जरिए प्याज बेचा जा रहा है.