मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में दबंगों का आतंक काफी बढ़ गया है खुलेआम लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरनगर से सामने आई है. जहांपर दबंगों ने मामूली बात पर एक कबड्डी टीचर को बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस दौरान इन दबंगों को लोगों ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन ये नहीं माने और लात घूसों से शिक्षक की पिटाई कर दी. ये घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में सामने आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा कर्मचारियों की दादागिरी! कार सवार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
दबंगों ने कबड्डी टीचर को बेरहमी से पीटा
मुजफ्फरनगर: शाहपुर कोतवाली क्षेत्र के शोरम गेट में दबंगों ने सड़क पर कबड्डी मास्टर से मारपीट की।
पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसों और थप्पड़ों से मास्टर की पिटाई की गई। गाड़ी की साइड लगने पर विवाद हुआ था, और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।#Muzaffarnagar… pic.twitter.com/mQwxYPPb3L
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 28, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम सोरम निवासी कुश्ती मास्टर रामपाल अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी की बागपत के रहने वाले तीन लोगों की गाड़ी से हल्की सी टक्कर हो गई. मामूली टक्कर के बाद मास्टर ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दबंग आपे से बाहर हो गए. देखते ही देखते उन्होंने मास्टर पर हमला बोल दिया. इस दौरान टीचर के साथ साथ दूसरों बुजुर्गों के साथ भी मारपीट और गाली गलौज की गई.
पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही तमाशा
ये पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फ़ैल गया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग टीचर को लात-घूसों और थप्पड़ों से पीट रहे हैं, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने को नहीं आता. पुलिस भी तमाशा देखती रही.
पुलिस का बयान
शाहपुर थाना इंस्पेक्टर दीपक चौधरी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, 'कल शाम को दोनों पक्षों की ओर से एक लिखित समझौता जरूर थाने में जमा हुआ था, लेकिन मारपीट का वीडियो आज सामने आया है. इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी.













QuickLY