VIDEO: मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा कर्मचारियों की दादागिरी! कार सवार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
Credit-(X ,newsnetmzn)

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा के कर्मचारियों की ओर से वाहन सवारों के साथ मारपीट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.अब मुजफ्फरनगर के पानीपत खटीमा हाईवे के जागाहेडी टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने वाहन सवार के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है दो टोल कर्मी कार सवार के साथ मारपीट कर रहे है. वीडियो में देख सकते है की एक कर्मी कार सवार को लातों से मार रहा है और दूसरा उसका सिर पर थप्पड़ बरसा रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर टोल कर्मियों की दादागिरी सामने आई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इन कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ये भी पढ़े:VIDEO: फास्टैग को लेकर मथुरा के टोल नाके पर हुई मारपीट, कार सवार युवक और टोल कर्मियों के बीच हुआ था विवाद, घटना का सीसीटीवी आया सामने

टोल प्लाजा पर कार सवार के साथ कर्मचारियों ने की मारपीट 

इस कार सवार को मारते मारते ये टोल कर्मी उसको कार में बैठाने की कोशिश करते है. बता दें की इससे पहले भी टोल प्लाजा पर कार सवारों और दुसरे बड़े वाहन सवारों से मारपीट की घटनाएं सामने आई है. टोल प्लाजा में काफी कर्मचारी होते है और कुछ बाउंसर जैसे लोगों को भी काम पर रखा जाता है, जिससे की समय आने पर ये लोग वाहन सवारों को डरा सके. लेकिन जो नहीं डर सके, उनके साथ ये लोग मारपीट करते है.