Madhavi Raje Scindia Dies: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का दिल्ली AIIMS में बीमारी के चलते निधन, कल ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
Madhavi Raje (Photo Credits TW))

भोपाल, 15 मई : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार को नई दिल्ली के एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया. सिंधिया राजघराने की प्रतिनिधि माधवी राजे सिंधिया की आयु 70 वर्ष थी. लगभग तीन माह से उनका उपचार चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, माधवी राजे सिंधिया ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली. वे लगभग तीन माह से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार जारी था. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गुरुवार को उनका निधन हो गया. माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा. यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Prayer: मुख्तार अंसारी का 10 जून को प्रार्थना सभा, बेटे अब्बास को शामिल होने के लिए SC से मिली इजाजत

माधवी राजे सिंधिया के निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.

ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं और यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हो चुका है. मतदान से पहले माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो सिंधिया को पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाना पड़ा था.