Mumbai Port Recruitment 2024: मुंबई पोर्ट में जॉब का युवाओं को मौका, विभिन्न पोस्ट्स के लिए निकली भर्तियां, कैसा करना है आवेदन, पढ़े डिटेल्स
Credit (Wikimedia Commons, Pixabay)

Mumbai Port Recruitment 2024: मुंबई पोर्ट में सरकारी नौकरी की रिक्रूटमेंट निकाली गई है. विभिन्न पदों पर ये भर्तियां की जानेवाली है. मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में सीनियर अकाउंट्स, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव और इंजिनियर ऐसे विभिन्न पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकाली गई है.

मुंबई पोर्ट में नौकरी के आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है और और आवेदन करने की आखरी तारीख 27 सितंबर 2024 है. इन पोस्ट्स के लिए पात्र उम्मीदवार mumbaiport.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े :Railway Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबर! रेलवे ने निकाली नॉन टेक्निकल कैटेगरी के लिए बंपर भर्ती, कब तक भरना है फॉर्म, जाने डिटेल्स

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आता है. ग्रेड 1 और ग्रेड 3 की  पोस्ट्स पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजिनियर, असिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर और हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्ट्स पर की जाएगी.

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, पोस्ट -ग्रेजुएशन , इंजिनियर,सीए की डिग्री आवश्यक है. इस नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन वेबसाइट पर देख सकते है.

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 1,96000 रुपये से 1,60000 रुपये तक वेतन मिलेगा. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

इस नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी. इसके बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.