![जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सोपोर पुलिस ने लश्कर के पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार, ग्रेनेड और हथियार बरामद जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सोपोर पुलिस ने लश्कर के पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार, ग्रेनेड और हथियार बरामद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/BeFunky-collage-26-380x214.jpg)
सुरक्षाबलों और सोपोर पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 5 आतंकवादी साथियों को पकड़ा. इन्होंने तुजार गांव में एक नागरिक के घर पर ग्रेनेड हमला किया था. सुरक्षाबलों को इनके पास से हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार मिले हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. सोपोर पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हैंड ग्रेनेड 05, यूबीजीएल थ्रोअर 01 और यूबीजीएल ग्रेनेड सहित सामग्री बरामद हुई. आगे की जांच जारी है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तांडर गांव के डचन में सोमवार दोपहर की है. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने ड्यूटी कर रहे दो एसपीओ पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक एसपीओ की मौके पर ही शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. यह भी पढ़ें- Kupwara Encounter: केरन सेक्टर की दुर्गम बर्फीली वादियों में आतंकियों से हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट, भारतीय सेना के 5 जवानों ने जान की बाजी लगाकर पूरा किया ऑपरेशन रंडोरी बेहक.
लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी गिरफ्तार-
5 terrorist associates of Lashkar-e-Taiba arrested by security forces & Sopore Police y'day, in connection with a grenade attack on the residence of a civilian in Tujar village. Incriminating material, including hand grenades recovered from them.Further probe underway: J&K Police pic.twitter.com/ibgBFnm8uO
— ANI (@ANI) April 14, 2020
इससे पहले, कुपवाड़ा में रविवार शाम पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में एक 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल था. पाकिस्तान ने उत्तर कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे इलाकों में भारी मात्रा में फायरिंग की, जिसके चलते तीन भारतीय नागरिकों को जान से हाथ धोना पड़ा और 5 अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तान लगातार सीमा से सटे इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. कुपवाड़ा जिले के तंगधार और करनाह सेक्टर में पाकिस्तान भारी गोलाबारी हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान इन इलाकों में भारी मात्रा में मोर्टार दाग रहा है.
(इनपुट भाष से भी)