Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' में उस आतंकवादी को ढेर कर दिया जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. मारे गए आतंकी की पहचान सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी था और पहले पाकिस्तानी सेना में भी काम कर चुका था.
यह मुठभेड़ श्रीनगर के पास हरवान के मुलनार इलाके में हुई. सुलेमान के साथ दो और विदेशी आतंकियों अबू हमजा और यासिर को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी. सेना की चिनार कॉर्प्स यूनिट ने 'एक्स' पर जानकारी दी कि ऑपरेशन महादेव के तहत एक तीव्र मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि कोई आतंकी बच न पाए.
हाई-वैल्यू टारगेट्स थे आतंकी
सूत्रों की मानें तो ये सभी आतंकी हाई-वैल्यू टारगेट्स थे और पाकिस्तान से आए थे. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया और बड़ी सफाई से इसे अंजाम दिया.
पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय
ये सफलता न केवल पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि ये दिखाता है कि हमारे जवान किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.













QuickLY