रांची: झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) की एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक शुरू ही हुई थी कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हंगामे के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. काफी बीच-बचाव के बाद आप में भिड़े कार्यकर्ता किसी तरह से शांत हुए. आपसे में भिड़े कार्यकर्ताओं का बैठक में शामिल किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब वह वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक दूसरे से पहले बहस हो रही है. जिसके बाद जोर- जोर से हंगामा होने लगा. बात इतना बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगी. खबरों की माने तो बीच बचाव कर दोनों तरह से शांत नहीं कराया गया होतो तो बात मारपीट तक पहुंच चुकी थी. यह भी पढ़े: राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान, आपस में भिड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता
देखे वीडियो:
#WATCH| Jharkhand: A verbal spat ensued between Congress workers during a meeting at Congress Bhawan in Ranchi pic.twitter.com/Ears2X6vpF
— ANI (@ANI) February 22, 2021
घटना के कुछ समय बाद झारखंड कांग्रेस नेता आलोक दुबे (Congress leader Alok Dubey) की तरफ से मामले में सफाई आई है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया. उन्होंने कहा हमारे बीच किसी राय को लेकर में अंतर था. जिसकों लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई थी. जिन्हें बाद में शांत करा लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है परिवार में भी ऐसा होता है.