झारखंड के जामताड़ा जिले में बराकर नदी में नाव पलटने से एक दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए. हादसा गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे धनबाद जिले के बारबेंदिया और जामताड़ा जिले के बीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में अभी तक 5 लोगों को बचाया गया. Jharkhand: चतरा में दो व्यक्तियों के पास से सवा किलोग्राम अफीम बरामद, गिरफ्तार.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, "झारखंड में बारबेंडिया पुल के पास कल हुई नाव पलटने की घटना में पांच लोगों को बचाया गया, 12 लोग अभी भी लापता हैं. नाव निरसा, धनबाद से जामताड़ा जा रही थी. एनडीआरएफ द्वारा खोज एवं बचाव अभियान जारी है."
#UPDATE | Five people rescued, 12 people still missing in the incident of boat capsize that took place near Barbendia bridge in Jharkhand yesterday. The boat was going to Jamtara from Nirsa, Dhanbad. Search and rescue operation by NDRF is underway. pic.twitter.com/JdRwJhroLf
— ANI (@ANI) February 25, 2022
बता दें कि हादसा बराकर नदी में बारबेंदिया पुल के पास हुआ था. झारखंड के धनबाद जिले के बारबेंदिया और जामताड़ा जिले के बीच बड़ी संख्या में लोग नाव से आना-जाना करते हैं. शाम साढ़े चार बजे के करीब निरसा के बांरबेंदिया घाट से नाव पर जामताड़ा के लिए खुली थी.
जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान का काम कर रही है. बारिश के कारण प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.