Jharkhand: चतरा में दो व्यक्तियों के पास से सवा किलोग्राम अफीम बरामद, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चतरा, 23 फरवरी : झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग पुलिस ने मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सवा किलोग्राम से ज्यादा अफीम जब्त की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में कुन्दा थाना क्षेत्र के सारो गांव निवासी धर्मेंद्र गंझू और लावालौंग के कल्याणपुर गांव के मुकेश गंझू शामिल हैं.

पुलिस ने तस्करों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गिला अफीम, एक मोबाइल फोन और एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अफीम लेकर बिक्री के लिए कल्याणपुर की ओर से अन्यत्र जगह जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : BJP नेता अदिति सिंह ने रायबरेली में वोट डाला, बोली- इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए

उन्होंने बताया, “इसके बाद लावालौंग बीडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मौके पर भेजा गया. टीम ने वाहन जांच के दौरान दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से गिला अफीम बरामद किया.”