
(Photo Credits: PTI)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के एक गांव में मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मारे गए आतंकवादियों के लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के होने की संभावना जताई गई है, फिलहाल उनकी सही पहचान का पता नहीं चल पाया है. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रेडवानी गांव को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force ) का एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी
पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हाफू गांव में एक अन्य मुठभेड़ जारी है.