Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दिन पहले सेना ने ढेर किए थे 6 दहशतगर्द
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ कुलगाम (Kulgam) के रेडवानी (Redwani) इलाके में हो रही है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. आशंका है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया, "कुलगाम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं."

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था.

कुलगाम में मुठभेड़ 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि "जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई."

कश्मीर में पिछले 48 घंटों में यह चौथी मुठभेड़ है. इससे पहले, तीन मुठभेड़ों में, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है, इसमें पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

राजौरी में पाकिस्तानी 2 आतंकी ढेर 

इससे पहले गुरुवार रात राजौरी (Rajouri) जिले में भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए. मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

कुलगाम और पुलवामा में भी मारे गए आतंकी 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर गुरुवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा.