धारा 370: पीएम मोदी-अमित शाह के फैन हुए रजनीकांत, कहा- ये कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी है 
पीएम नरेंद्र मोदी, रजनीकांत, और अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत देशभर में लोगों ने किया. इस फैसले से विपक्षी पार्टियों में भी खुशी नजर आई. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी बधाई दी. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह की जोड़ी श्री कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताई.

चेन्नई में आयोजित किताब विमोचन समारोह में रजनीकांत ने सरकार के इस कदम को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि कृष्ण कौन हैं और अर्जुन कौन हैं. यह केवल वे (मोदी और शाह) जानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भगवान कृष्ण और अर्जुन के जैसे हैं. अमित शाह को भी 'मिशन कश्मीर' (Mission Kashmir) के लिए ढेर सारी बधाई."

इन सबके अलावा रजनीकांत ने संसद में अमित शाह के भाषण ने जमकर तारीफ की और कहा, "जिस तरह से आपने संसद में भाषण दिया. वो बेहद जबरदस्त था. अब लोग अमित शाह और की शक्ति को समझेंगे."

बता दें कि "Listening, Learning and Leading" नामक किताब के विमोचन समारोह में रजनीकांत ने अपना ये बयान दिया. इस किताब में पिछले दो साल के दौरान देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में उपराष्ट्रपति के 330 सार्वजनिक आयोजनों की कुछ झलकियां हैं. साथ ही इसमें वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu) के दो साल के कार्यकाल का जिक्र है

रजनीकांत ने इस मौके पर नायडू को एक आध्यात्मिक व्यक्ति कहा जो लोक कल्याण में रुचि रखते हैं. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के.पलनिस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम भी मौजूद थे