श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राजौरी (Rajouri) जिले के थानामंडी (Thanamandi) इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया. वहीं गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) को गोली लगी. जेसीओ को तुरंत निकटतम अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. भारतीय सेना ने पुंछ में LoC पार करने वाले PoK के तीन लड़कों को पकड़ा- जांच जारी.
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जेसीओ उत्तराखंड के गढ़वाल के पौड़ी के रहने वाले थे. सेना ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले इसी इलाके में 6 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
राजोरी में मुठभेड़
#UPDATE | One Junior Commissioned Officer (JCO) of Rashtriya Rifles, suffered bullet injuries. The JCO was immediately evacuated to the nearest medical facility but later succumbed to his injuries.
— ANI (@ANI) August 19, 2021
जानकारी के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने जिले के थानामंडी वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों के आतंकवादियों तक पहुंचने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
इससे पहले बुधवार को राजोरी के एक गांव में विस्फोटक शैल बरामद होने पर सनसनी फैल गई थी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को राजोेरी जिले में एक मोर्टार शैल का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षाबलों ने शैल को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया, और एक बड़े हादसे को टाल दिया.
बुधवार को ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम में 2 बाइक सवारों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 12 राउंड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है.