दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 2048 में Olympics की मेजबानी करना हमारा सपना
सीएम अरविंद केजरीवाल (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में कहा कि हमारा सपना है कि 2048 में ओलंपिक (Olympics) की मेजबानी हम करें. इसके लिए हम सभी खेल निकायों, भारतीय ओलंपिक संघ और केंद्र के पास जाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार पहल करेगी, लेकिन इसके लिए सभी को इसके लिए एकजुट होना होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा यह सपना सच होगा. इससे पहले दिल्ली में 1951, 1982 एशियाई खेल और 2010 राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं. आईओसी और चीन ने तोक्यो, बीजिंग ओलंपिक में टीकाकरण के लिये अनुबंध किया

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा ''दिल्ली 2048 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा करेगी. इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य जरूरत की चीजें करनी होंगी हम करेंगे.'' इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ओलंपिक खेलों को लेकर कहा, ''खेलों से जुड़ा हमारा एक और सपना है जो मैं सदन के समक्ष रख रहा हूं. हम दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं.''

मनीष सिसोदिया कहा, 1896 में यूनान में ओलंपिक खेलों की शुरुआत के बाद से ओलंपिक की मशाल कभी दिल्ली नहीं आई. 32वें ओलंपिक खेल टोक्यो में होने वाला हैं. अगले तीन मेजबानों का चयन हो चुका है. हमारी सरकार खेलों की सुविधाएं तैयार करने के साथ ऐसा माहौल बनाना चाहती है कि हम 2048 में 39वें ओलंपिक की मेजबानी का दावा कर सकें.''

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''अभी इसमें काफी समय है लेकिन हमें 2048 से 10 साल पहले दावा करना होगा. इससे 15 साल पहले बुनियादी ढांचा और खेल का माहौल बनाना होगा ताकि हमारे खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में पदक ला सकें. इस साल खेल विश्वविद्यालय भी शुरू हो जाएगा."

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के बजट में कहा गया है कि हम 500 जगहों पर बड़े-बड़े तिरंगे झंडे को फहराएंगे. रोजाना सुबह जब हम अपने घर से बाहर निकलेगा और बाहर झंडे देखेंगे तो मन देशभक्ति से भर जाएगा. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं.