VIDEO: पुलिस की दबंगई! सड़क किनारें लगे ठेले पर पहुंचे दरोगा, देर रात तक खुला रखने के लिए मालिक को जड़े कई थप्पड़, गाजियाबाद के नंदग्राम का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@lokeshRlive)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश और यहां की पुलिस रोजाना किसी न किसी कारण को लेकर  सुर्खियों में रहती है. इन पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की ओर से मारपीट की कई घटनाएं भी सामने आती रहती है, अब ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद के नंदग्राम से सामने आई है. जहां पर सड़क के किनारें लगे एक ठेले के कर्मचारी और उसके मालिक को पुलिस दरोगा ने जमकर पीटा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

जहांपर देख सकते है कि दरोगा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ ठेले के पास पहुंचते है और ठेले के कर्मचारी को लगातार थप्पड़ मारते है और इसके कुछ देर बाद जब मालिक पहुंचता है तो उसे भी कई थप्पड़ जड़ देते है. इस घटना के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस का क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @lokeshRlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ghaziabad Shocker: जोमैटो डिलीवरी बॉय और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, डिलीवरी बॉय ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर फायरिंग कर गाडियों में की तोड़फोड़ (Watch Video)

दरोगा ने की ठेले के चालक और कर्मी से मारपीट 

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि ठेले के संचालक ने पुलिस कर्मचारियों  को हफ्ता देने से मना कर दिया था. जिसके कारण दरोगा साहब ने ठेले के कर्मचारी और उसके मालिक पर थप्पड़ बरसाएं. इन दरोगा का नाम बृजेश कुमार बताया जा रहा है. इस दौरान इन्होने ठेले के मालिक का मोबाइल भी छीना और उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए.

सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग

 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठ रहे है. लोगों ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है.