World Cup 2023: 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 17वां मुकाबला पुणे (Pune) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में जीत का चौका जड़ दिया हैं. इस मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां अर्धशतक से चूक गए, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 103 रनों की पारी खेली. इसी के साथ विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने पहले शानदार अर्धशतक लगाया. अर्धशतक लगते ही विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले विराट कोहली तीसरे बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने 22 मैच की 22 पारियों में 1,029* रन बनाए हैं. Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, बनाया यह अनोखा कीर्तिमान

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार और रिकॉर्ड्स से भरा हुआ है. विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. विराट कोहली अब तक 285 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की 273 पारियों में करीब 58 की औसत और 93.71 की स्ट्राइक रेट से 13,342 रन बना चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 183 रन विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. विराट कोहली ने 1,247 चौके और 147 छक्के भी लगाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में है विराट कोहली

'किंग' कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 129.05 की उम्दा औसत के साथ 259 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली है. विराट कोहल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* रन इसी मैच में आया है. इस दौरान विराट कोहली ने 90.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरान ने 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली. जड़ा. यह शतक विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 48वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 97 गेंद में पूरा किया. इस पारी के दौरान 77वां रन बनाते ही विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 26,000 रन (566वीं पारी) पूरे किए. ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे और वर्ल्ड के चौथे बल्लेबाज बने हैं.