
Ladki Bahin Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले देश को संबोधित किया और आम आदमी को राहत देने की बात कही. लेकिन उनके भाषण में एक खास बात यह रही कि उन्होंने देवी लक्ष्मी का जिक्र किया, जिससे चर्चाएं तेज हो गईं कि क्या महाराष्ट्र की तर्ज पर पूरे देश में ‘लड़की बहिन योजना’ लागू हो सकती है. महाराष्ट्र में लागू इस योजना के तहत लड़कियों को आर्थिक सहायता दी जाती है. अब केंद्र सरकार की ओर से भी इस तरह के किसी कदम की उम्मीद जताई जा रही है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह बजट 2047 में विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने देश के युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana: ‘लाडकी बहिन योजना’ से महिलाओं को वसूली का डर, 4 हजार ने योजना से अपना आवेदन पीछे लिया
क्या पूरे देश में लागू होगी 'लड़की बहिन योजना'?
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
उन्होंने कहा, “आज बजट सत्र के आरंभ में मैं सुख और समृद्धि की देवी श्री लक्ष्मी को नमन करता हूं. वे हमें बुद्धि और सफलता के साथ-साथ समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद देती हैं." इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठने लगे कि क्या केंद्र सरकार भी ‘लड़की बहिन योजना’ जैसी कोई नई योजना लाने वाली है? महाराष्ट्र में हाल ही में महागठबंधन सरकार ने चुनाव जीतने के बाद इस योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत लड़कियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा.
'नया बजट देश के लिए ऐतिहासिक'
पीएम मोदी ने बजट सत्र को देश के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि सरकार सर्वांगीण विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. उन्होंने नारी शक्ति, युवाओं और गरीबों के लिए विशेष योजनाओं की ओर भी इशारा किया.