WhatsApp Pay: क्या पैसे भेजने पर लगेगा अलग चार्ज? जानिए व्हाट्सएप पे की 6 अहम बातें
WhatsApp (Photo Credits: Pexels)

WhatsApp Payments: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से अनुमति मिलने के बाद भारत में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है. व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को यूपीआई का इस्तेमाल कर एनपीसीआई के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है, जो एक तत्काल भुगतान प्रणाली है. यह 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन को सक्षम बनाता है. WhatsApp Pay: अपने बैंक अकाउंट को ऐसे करें लिंक, जानिए इस्तेमाल करने का आसान तरीका

एक वीडियो जारी कर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि मैसेजिंग ऐप के माध्यम से पैसे भेजने पर व्हाट्सएप कोई शुल्क नहीं लेगा. उन्होंने कहा "अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार को आसानी से मैसेज की तरह है पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है और निजी भी.”

हालाँकि, अभी के लिए व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस के लिए पांच भारतीय बैंकों आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और जिओ पेमेंट बैंक (Jio Payments Bank) के साथ भागीदारी की है.

WhatsApp Pay से जुड़ी 5 बड़ी बातें-

  • व्हाट्सएप पे का इस्तेमाल 10 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा सकता है.
  • व्हाट्सएप के जरिये यूपीआई (UPI) आधारित किसी भी ऐप पर पैसे भेजे जा सकते है.
  • मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 2018 में भारत में अपनी यूपीआई आधारित भुगतान सेवा का परीक्षण शुरू किया था.
  • व्हाट्सएप पे का करीब 10 लाख यूजर्स के बीच परीक्षण किया गया है.
  • व्हाट्सएप को एनपीसीआई ने क्रमिक रूप से पेमेंट सर्विस शुरू करने की अनुमति दी है और शुरुआत में यूपीआई में रजिस्टर्ड अधिकतम 2 करोड़ यूजर्स को यह सेवा दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है. वर्तमान में व्हाट्सएप पे को पेटीएम, गूगल पे, वालमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे और अमेजन पे जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा.