WhatsApp Payments Setup, Send, Receive Money: आखिरकार फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) को भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गयी. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इसकी अनुमति दी है. हालांकि व्हाट्सएप या उसकी प्रतिद्वंदी गूगल की गूगल पे सेवा और वालमार्ट की फोनपे सेवा यूपीआई (UPI) के तहत होने वाले कुल लेनदेन में अधिकतम 30 फीसदी तक ही कारोबार कर सकेगी. नया नियम एक जनवरी 2021 से लागू होगा. Whatsapp लाया मैसेज गायब कर देने वाला टूल, 7 दिन की होगी लिमिट
देश में एनपीसीआई (NCPI) एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) (UPI) का परिचालन करता है, जो वास्तविक समय में दो मोबाइल फोन या किसी दुकानदार के साथ खरीद-फरोख्त में भुगतान की सुविधा देती है. यूपीआई के तहत लेनदेन की संख्या अक्टूबर में 2 अरब के पार जा चुकी है. जबकि भविष्य में और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
व्हाट्सएप पेमेंट का अकाउंट कैसे बनाएं? (How to setup your WhatsApp Payment Account)
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें. फिर ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तीन-डॉटेड आइकन पर क्लीक करें.
स्टेप 2: Payments पर टैप करें और पेमेंट विधि (Payment Method) जोड़ें.
स्टेप 3: अपने बैंक का नाम चुनने के बाद, बैंक से जुड़ा हुआ आपका नंबर सत्यापित किया जाएगा. इसके लिए आपको SMS के जरिए Verify पर टैप करना होगा. सुनिश्चित करें कि व्हाट्सएप नंबर वही है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.
स्टेप 4: एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको पेमेंट सेटअप करन होगा. अन्य एप्लिकेशन की तरह ही लेनदेन करने के लिए एक UPI पिन सेट करना होगा. इसके बाद पेमेंट पेज पर चुने गए बैंक को देख सकेंगे.
व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें? (How to send or receive money in WhatsApp Pay)
स्टेप 1: व्हाट्सएप पर उस व्यक्ति का चैट खोलें, जिससे पैसों का लेनदेन करना है. यहां अटैचमेंट आइकन पर जाएं.
स्टेप 2: फिर पेमेंट पर टैप करें और जितने पैसे भेजने है उसे दर्ज करें. यहाँ आप एक नोट भी जोड़ सकते हैं.
स्टेप 3: WhatsApp पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें. एक बार ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद आपको कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि मई तक के आंकड़ों के हिसाब से देश में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक उपयोक्ता हैं जबकि अन्य तीसरे पक्ष की ऐप गूगलपे के 7.5 करोड़ और फोनपे के छह करोड़ उपयोक्ता हैं. व्हाट्सएप पिछले दो साल से पेमेंट सर्विस शुरू करने की तैयारी में था. इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों का मानना रहा है कि व्हाट्सएप द्वारा पेमेंट सर्विस शुरू करने से भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ेगा.