7 फरवरी: किसी की मृत्यु के बाद (After Death) उसके सभी सरकारी दस्तावेज (Documents) जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card), PAN कार्ड और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का क्या होता है? स्कूल में दाखिला लेना, बैंक में खाता खुलवाने से लेकर बड़े से बड़ा काम करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरी पड़ती है. आपका ये जानना जरूरी है कि किसी की मौत के बाद इन डॉक्यूमेंट्स का क्या करना चाहिए. 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने अगर लगा दी मुहर, तो सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा डबल तोहफा!
आधार कार्ड (Aadhar Card)
इंसान की मृत्यु हो जाने के बाद आधार कार्ड को रद्द करने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मृतक के परिजनों की जिम्मेदारी है कि वह आधार कार्ड को संभालकर रखे. अगर व्यक्ति अपनी मृत्यु से पहले किसी योजना या सब्सिडी का लाभ ले रहा है तो संबंधित विभाग को उसकी मौत की जानकारी दें. मृत व्यक्ति का के आधार कार्ड को UIDAI वेबसाइट पर जाकर लॉक (Lock) भी किया जा सकता है. आधार को डिएक्टिवेट करने के लिए रजिस्ट्रार से मृत व्यक्तियों का आधार नंबर लेने का कोई प्रावधान नहीं है.
पैन कार्ड (Pan Card)
पैन कार्ड डीमैट अकाउंट, बैंक अकाउंट (Bank Account) और इनकम टैक्स (Income Tax) रिटर्न दाखिल करने के लिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट है. अगर आप इनकम टैक्स जमा करते हैं तो आपको स्थाई अकाउंट नंबर रखना बहुत जरूरी है. ये कार्ड आपके बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक होता है. ऐसे में मृतक का पैन कार्ड डिएक्टिवेट (Deactivate) कराना बेहद जरूरी है. अगर पैन कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो पड़ने से मृतक के परिजन मुश्किल में फंस सकते हैं. यदि मृतक का कोई टैक्स रिफंड बकाया है, तो सुनिश्चित कर लें कि उसके खाते में रिफंड आ गया हो. खातों को बंद करने के बाद मृतक व्यक्ति के पैन को आईटी विभाग को सौंप (Surrender) दें.
पासपोर्ट (Passport)
पासपोर्ट रद्द करने की कोई योजना नहीं है. जब पासपोर्ट की सम-सीमा समाप्त हो जाती है तो यह अमान्य हो जाता है. इसके लिए मृतक के पासपोर्ट को संभालकर रखना चाहिए, ताकि ये किसी गलत हाथों में ना लगे.
वोटर आईडी कार्ड 9Voter ID Card)
वोटर आईडी के जरिए व्यक्ति वोट डालता है. किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद इसे रद्द करवाया जा सकता है. इसके लिए आपको चुनाव कार्यालय में जाकर फॉर्म-7 भरना होगा, जिसके बाद ID कार्ड निरस्त हो जाएगा. इसे रद्द करवाने के लिए मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्कता पड़ती है.












QuickLY