31 दिसंबर तक हर हाल में निपटा लें ये 2 काम, नहीं तो फंस जाएंगे कई काम
पैसा (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: साल 2019 खत्म होने में महज चंद दिन रह गए है. लेकिन क्या आप जानते है नए साल के पहले दिन से कई बदलाव भी लागू होने जा रहे है. जिसका आप पर सीधा असर पड़ने वाला है. इसलिए समय रहते इस पर गौर नहीं किया गया तो कई काम मुश्किल में पड़ सकते है. इससे छुटकारा पाने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ सकते है.

ATM से नहीं निकलेंगे पैसे-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2019 से मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) किसी काम के नहीं रहेंगे. मतलब 1 जनवरी 2020 से आप इससे ATM से पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे. इसलिए परेशानी से बचने के लिए अपने बैंक की होम शाखा में जाकर मैग्स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को ईएमवी (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) आधारित चिप कार्ड में बदलवा लें. एसबीआई द्वारा यह कार्ड आपको बिलकुल फ्री में दिया जाएगा.

PAN कार्ड लिंक-

पैन (PAN) कार्ड को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार समय पर पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा गया तो पैन कार्ड बेकार हो जाएगा. जिस वजह से इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार के लेनदेन में नहीं किया जा सकेगा. यह भी पढ़े- आधार को पैन कार्ड से जोड़ने का आखिरी दिन, SMS के जरिए ऐसे लिंक करें वरना भुगतने होंगे ये परिणाम

आयकर अधिनियम-1961 की धारा 139एए (01 जुलाई 2017 से प्रभावी) के तहत सभी आयकरदाताओं को अपना आधार नंबर पैन नंबर (स्थायी खाता संख्या) से लिंक करना अनिवार्य है. ऐसे में इन्हें लिंक करने की अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है.