तिरूचिरापल्ली: दक्षिण भारत के तमिलनाडु स्थित तिरूचिरापल्ली के एक पार्क में 31 हिरणों के मौत की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि विषाक्त एमिनो एसिड युक्त विषाक्त पत्तियों के अत्यधिक सेवन से हिरणों को अपच की समस्या हो गई थी, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में यहां 31 हिरण मृत पाए गए हैं. हिरणों की इस तरह होती मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी के मुताबिक, इन हिरणों ने सुबबूल पेड़ की पत्तियों का अधिक मात्रा में सेवन किया था.
अधिकारी ने बताया कि पार्क के इन हिरणों ने हाल ही में सुबबूल की पत्तियों का अधिक मात्रा में सेवन किया था. उन्होंने बताया कि ये पत्तियां प्रोटीन से भरपूर तो होती हैं, लेकिन इनमें विषाक्त एमिनो एसिड पाया जाता है.
उनके मुताबिक, इन हिरणों ने उन पत्तियों का अधिक मात्रा में सेवन किया था, जिसके चलते उन्हें अपच की समस्या हो गई और उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में गाय की 700 से ज्यादा खालें बरामद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
इस अधिकारी की मानें तो एक नवंबर को करीब 17 हिरणों की मौत हुई थी, जबकि उसके अगले दिन आठ हिरण मृत पाए गए और शनिवार को छह अन्य हिरणों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इन हिरणों में से 25 मादा हिरणें थी और उनमें से भी कुछ हिरणें गर्भवती थीं. बता दें कि इस पार्क में करीब 180 हिरण हैं.