फरीदाबाद में गाय की 700 से ज्यादा खालें बरामद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में गाय की खाल की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक ट्रक बरामद की गई है जिसमें गाय की 700 से ज्यादा खालें भरी हुई थीं. फरीदाबाद की अपराध जांच शाखा ने थाना सेक्टर-58 इलाके से गाय की खालों से भरा एक ट्रक जब्त किया है. इस ट्रक में 700 से ज्यादा गाय की खाल बरामद की गयी है. अपराध जांच शाखा ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में ट्रक चालत एंव मालिक अलवर जिले के खड़खड़ी गांव के निवासी मुस्तफा और गाय की खालों का मालिक नूहं निवासी राजू शामिल हैं.

बताया जाता है कि दोनों आरोपी गाय की खालों को लेकर हापुड़ जा रहे थे. इससे पहले वह खालों को लेकर कानपुर भी जा चुके हैं. राजू ने भरतपुर, अलवर, नूहं आदि इलाकों से ये गाय की खालें कसाइयों से खरीदी थी.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि गायों की सुरक्षा के लिए गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने सीआईए 56 के इंचार्ज आनंद सागवान को गायों की 700 ताजी खालों के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और गौ तस्करों के द्वारा ले जाई जा रही 700 ताजी खालों को बरामद किया. यह भी पढ़ें: नेहरू नहीं थे 'पंडित', खाते थे गाय और सुअर का मांस: बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा

अपराध जांच शाखा प्रभारी आनंद सागवान ने बताया कि डॉक्टर की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिससे पता चला है कि ये गाय की ताजा खालें हैं. सेक्टर-58 थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है.