Dating App Scam Alert: वो बुलाती है मगर जाने का नहीं...वैलेंटाइन डे पर डेटिंग ऐप्स से रहें सावधान, ऑनलाइन ठगी से बचने का यही है समाधान
Photo- @Cyberdost/X

Dating App Scam Alert: वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं! ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पहली डेट पर बुलाकर रेस्तरां या कैफे में महंगा बिल थमा दिया जाता है, जिससे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. डेटिंग एप पर मौजूद जालसाज लड़की आपसे चैटिंग करेगी. इसके बाद आपको महंगे होटल में बुलाएगी और महंगे आइटम आर्डर करवाएगी.

फिर आपसे भारी भरकम बिल भरवाकर रफूचक्कर हो जाएगी. इसलिए पहली डेट पर महंगे बिल, फर्जी प्रोफाइल या पैसों की मांग जैसे जाल में फंसने से बचें.

ये भी पढें: Delhi Fake Model Dating App Scam: डेटिंग ऐप्स पर अमेरिकी मॉडल बनकर 700 महिलाओं का किया शोषण, प्राइवेट फोटो-वीडियो को लेकर किया ब्लैकमेल

वैलेंटाइन डे पर डेटिंग ऐप्स से रहें सतर्क

कैसे होता है यह ऑनलाइन फ्रॉड?

  • फेक प्रोफाइल: ठग आकर्षक प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.
  • स्पेशल जगह पर बुलाना: वे पीड़ित को किसी महंगे रेस्टोरेंट या बार में बुलाते हैं, जो उनके गिरोह से जुड़ा होता है.
  • बिल के नाम पर ठगी: ऑर्डर के बाद जब बिल आता है, तो यह आमतौर पर सामान्य से कई गुना अधिक होता है. अगर पीड़ित विरोध करता है, तो उसे धमकाया जाता है.
  • ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड: कई मामलों में फर्जी लिंक या QR कोड स्कैन करवाकर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं.

इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें ?

  • नई जान-पहचान को जल्दी भरोसे में न लें.
  • अजनबी के कहने पर किसी अनजान जगह न जाएं.
  • बिल आने से पहले मेन्यू देखकर रेट की पुष्टि करें.
  • कैशलेस पेमेंट करने से पहले लिंक की जांच करें.

कहां करें शिकायत?

अगर आपको किसी प्रोफाइल या व्यवहार पर शक हो, तो तुरंत1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और अपने प्यार के दिन को ठगी का शिकार न बनने दें!