How To Check RRB NTPC 2020 Application Status Online: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 (RRB NTPC exam 2020) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (Graduate and Under Graduate) के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का स्टेटस आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. RRB NTPC Recruitment Exams 2020 Date: 1.40 लाख पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती शुरू करेगा रेलवे
आरआरबी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल आईडी पर ईमेल के जरिये आवेदन खारिज होने की सूचना दे दी गयी है. हालाँकि यह सूचना केवल उन उम्मीदवारों को दी गई, जिनका गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) के पदों के लिए आवेदन पत्र अस्वीकार्य किये गए है.
सभी उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर (Application Registration Number) और उम्मीदवारों की जन्म तिथि (Date of Birth) आदि दर्ज कर देख सकते है. एप्लीकेशन का स्टेटस बताने वाली लिंक 21.09.2020 से 30.09.2020 तक एक्टिव रहेगी. उसके बाद उम्मीदवार आवेदन की स्थिति नहीं जान पाएंगे.
आरआरबी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वह इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर भरोसा करें. किसी भी व्यक्ति या अनौपचारिक स्रोतों से गुमराह न हों. साथ ही रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वालों से भी सावधान रहें.