मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को 100 रुपये के नए नोट का नमूना जारी कर दिया है. नया नोट बैंगनी रंग का होगा. नए नोट के पीछे की तरफ देश के सांस्कृतिक धरोहर 'रानी की वाव' का चित्र अंकित होगी.
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे. बयान में कहा गया, "नए नोट में रानी की वॉव की आकृति उकेरी गई है. यह गुजरात के पाटन में स्थित है जो कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है."
RBI to Issue New Design ₹ 100 Denomination Banknotehttps://t.co/vn5M8BPtEF
— ReserveBankOfIndia (@RBI) July 19, 2018
नया नोट भी पुराने नोट जैसा ही लगभग एक ही डिजाइन का होगा. इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 142 मिमी होगा. इसके साथ ही नए नोट में दिव्यांगों के लिए खास फीचर बनाए गए है. जिससे पहचानने में आसानी हो सके. इस 100 रुपये के नए नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे.
नए नोट में यह होगी खासियत-
- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
- देवनागरी लिपि में 100 लिखा हुआ है.
- नकली-असली नोट की पहचान के लिए नोट पर सिक्योरिटी थ्रेड लगाई गई है.
- कलर शिफ्ट भी है, जिससे नोट को मोड़ेंने पर थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा.
- महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप (100) वाटरमार्क में है.
- नोट के पीछे रानी की वॉव अंकित है.
- इसके अलावा प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो और मिशन पीछे अंकित है.
- पहले जैसे ही नोट के पीछे भाषाओं का पटल भी होगा.
नए नोट को धीरे-धीरे प्रचलन में लाने के लिए देवास स्थित सिक्युरिटी प्रिटिंग प्रेस छपाई शुरू कर दी गई है. ज्ञात हो कि नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक ने अब तक 10, 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए हैं.