अब पैन कार्ड (PAN Card) बनवाने के लिए 15 दिनों का इंतजार नही करना पड़ेगा. जी हां आयकर विभाग जल्द ही सिर्फ 4 घंटे में पैन कार्ड जारी कर देगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) इस पर तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही आम आदमी के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि आयकर विभाग जल्द ही एक नई प्रणाली लेकर आ रहा है. जिसके तहत अप्लाई के 4 घंटे बाद ही CBDT की ओर से ई-पैन मुहैया करा दिया जाएगा.
सुशील चंद्रा ने कहा, 'सीबीडीटी एक साल या कुछ समय बाद महज चार घंटे में पैन देना शुरू कर देगा. इसके पहचान के लिए आधार कार्ड देना होगा और चार घंटे में ही ई-पैन जारी कर दिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- पैन-आधार लिंक की आखिरी तारीख बढ़ी, घर बैठे ऐसे खत्म करें यह काम
CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने इस कार्यक्रम में बताया देश में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में पिछले कुछ समय में तेज वृद्धि हुई है. वर्ष 2018-19 में अब तक आयकर रिटर्न (ITR) भरने वालों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़कर 6.08 करोड़ तक पहुंच गई है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 11.5 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रह का बजट लक्ष्य हासिल किया जायेगा.