नई दिल्ली: अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है. कल यानी रविवार से नया महीने की शुरूआत हो रही है. 1 मई से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. मई की शुरुआत होने के साथ ही आम आदमी को एक बार फिर महंगा ईंधन झटका दे सकता है. नया महीना शुरू होने के साथ ही आसमान छूती महंगाई एक बार फिर आम आदमी का सिर दर्द बढ़ा सकती है.7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा इंतजार, अप्रैल में नहीं मिली यह सौगात, जानिए अपडेट
चार दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने से पहले चेक कर लें कि कहीं आपके क्षेत्र में बैंक बंद तो नहीं है. 1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकती हैं. 1 मई को रविवार के साथ-साथ मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस है. इस दिन महाराष्ट्र समेत देशभर में छुट्टी रहेगी. 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है. कई राज्यों में इस दिन छुट्टी रहेगी. 3 मई को ईद उल फितर व बसवा जयंती है. कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 4 मई को तेलंगाना के बैंकों में ईद उल फितर का अवकाश रहेगा. मई महीने में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे.
अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देना होगा टैक्स
लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल टैक्स लगेगा. यानी अब इस एक्सप्रेसवे का सफर महंगा होने जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 2.45 रुपये प्रति किमी की दर से टोल टैक्स वसूला जाएगा.
महंगा हो सकता है सिलेंडर
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं. पिछले महीने सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इस बार भी 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है.
4. IPO में UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी
आईपीओ में निवेश करने वाले रिटेल निवेशक यूपीआई के जरिए काफी पैसा लगाते हैं। तो अगर आप भी एक रिटेल निवेशक हैं और IPO में UPI के जरिए पैसे लगाते हैं तो आपके लिए 1 मई से एक बदलाव होने जा रहा है. अब आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. अभी तक इसकी सीमा 2 लाख रुपये तय थी. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.