ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसमें एक खगोलीय पिंड दूसरे की छाया में चला जाता है, जिससे एक अस्थायी अंधेरा या आवरण बन जाता है. साल 2025 में इस साल चार बड़े ग्रहण होंगे, जिनमें से दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होंगे और अन्य दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होंगे. ये दुर्लभ घटनाएं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आकाश देखने वालों को शानदार नज़ारे दिखाएंगी...
...