ऑनलाइन सिनेमा, सीरिज और शो का प्रसारण करने वाली दिग्गज मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने चर्चित वेब सीरिज ‘सेक्रेड गेम्स’ की दूसरी सीरिज लाने को हरी झंडी दिखा दी है. इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शूरू होगी. दरअसल, इस वेब सीरिज के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह वेब सीरिज विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है. इस वेब सीरिज के पहले सीजन की मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान थे. इसका निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था. सीरिज के पहले सीजन का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर छह जुलाई को हुआ था.
नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया कि दूसरे सीजन में दर्शक सरताज सिंह (सैफ अली खान) को मुंबई को बचाने के लिए कई तरह के खतरों को मोल लेते हुए देखेंगे. वहीं, गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) मुंबई का सबसे बड़ा माफिया डॉन दोबारा बनने में बड़ी चुनौतियां का सामना करते हुए दिखेगा.
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/lSBIzQR2b9
— Netflix India (@NetflixIndia) September 21, 2018
वेब सीरिज के पहले सीजन में गुरुजी की भूमिका में दिखे अभिनेता पंकज त्रिपाठी शो के दूसरे सीजन में भी बने रहेंगे। दूसरे सीजन की शूटिंग देश और विदेशों में इस साल के अंत में शुरू होगी.
दूसरे सीजन में भी सिद्दिकी के गायतोंडे वाले किरदार का निर्देशन कश्यप करेंगे. वहीं निर्देशक मोटवानी इस सीरिज के सरताज सिंह वाले हिस्से के निर्देशन से हट गए हैं. अब इस हिस्से की शूटिंग ‘मसान’ के निर्देशक नीरज घेवान करेंगे. मोटवानी और वरूण ग्रोवर इस सीरिज के भी मुख्य पटकथा लेखक बने रहेंगे.
नेटफ्लिक्स, इंटरनेशनल ऑरिजिनल के उपाध्यक्ष एरिक बारमैक ने कहा, '' हम 'सेक्रेड गेम्स' को दुनिया भर में खास तौर पर भारत में मिली अच्छी प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमारे लिए इस सीरिज का दूसरा सीजन लाना बेहद रोमांचक है. ''