मुंबई: रेलवे पुलिस के जवान ने टैक्सी ड्राईवर का किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई:- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने मुंबई में रेड लाइट एरिया में नहीं लेकर जाने पर एक टैक्सी चालक के साथ कथित तौर पर कुकर्म कर दिया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह विचित्र घटना रविवार को घटी. यह चौंकाने वाली घटना रविवार की शाम घटी, जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास पी. डी'मेलो रोड स्थित एक बेंच पर टैक्सी ड्राइवर आराम कर रहा था. आरपीएफ सिपाही की पहचान अमित धनखड़ के रूप में हुई, जो टैक्सी चालक के पास पहुंचा और उसने उसे दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में स्थित रेड लाइट एरिया (वेश्यावृत्ति का स्थान) चलने के लिए कहा.

जब चालक ने वहां जाने से इनकार कर दिया तो धनखड़ भड़क गया और उसने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. धनखड़ उसे रेलवे परिसर में एक कोने में खींचकर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को छोड़ दिया और उसके पैसे, टैक्सी की चाबियां व अन्य सामान लेकर फरार हो गया. यह भी पढ़ें:- मुंबई: घाटकोपर में 4 लोगों ने एक शख्स का किया गैंगरेप, इन्स्टाग्राम पर पसंद आई थी तस्वीर.

टैक्सी चालक की शिकायत के बाद एमआरए मार्ग पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत सोमवार को धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने धनखड़ को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर आगे की जांच चल रही है.