Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों का इंतजार ख़त्म, जल्द जारी होंगें मई महीने के पैसे, डिप्टी सीएम अजित पवार ने फाइलों पर किए हस्ताक्षर
(Photo Credits Twitter0

Ladki Bahin Yojana Update:  महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी है. मई महीने की किस्त का इंतजार कर रही लाभार्थी महिलाओं का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है. राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लाडकी बहन योजना से संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके बाद अब 11वीं किस्त के 1500 रुपये जल्द ही जारी की जाएगी.

इस डेट को जारी होगी पहली क़िस्त

सूत्रों के अनुसार, पहली किस्त 25 मई तक और दूसरी किस्त 30 मई से पहले महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इससे पहले अप्रैल महीने की किस्त 25 अप्रैल तक जारी की गई थी. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में बंद हो रही है लाडकी बहन योजना? एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब

 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं  को मिल रहा है लाभ

इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह की सहायता दी जाती है. कुछ पात्र महिलाओं को ₹500 की राशि भी मिलती है. जो किसी दूसरे सरकार योजना का लाभ उठा रही हैं.

सरकार 40 हजार का लोन भी देगी

सरकार इस योजना के तहत ₹40,000 तक का बैंक लोन देने की भी तैयारी कर रही है, ताकि महिलाएं स्वरोजगार शुरू कर सकें. डिप्टी सीएम पवार ने नांदेड़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की और बताया कि जल्द ही इस योजना की विस्तृत जानकारी https://ladkibahiniyojana.com/ वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

 लोन के लिए पात्रता शर्तें:

  • महिला की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
  • महाराष्ट्र की निवासी होना अनिवार्य है.
  • पारिवारिक वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • जिन महिलाओं के पास कार है या परिवार में कोई सरकारी नौकरी में है, वे अपात्र होंगी.
  • अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ ले चुकी महिलाएं भी इस योजना में पात्र नहीं होंगी.

योजना का उद्देश्य

यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. सरकार का प्रयास है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपनी आजीविका स्वयं चला सकें.

मध्य प्रदेश के तर्ज पर शुरू की गई थी यह योजना

यह योजना मध्य प्रदेश की ‘लाडली बहना’ योजना की तर्ज पर शुरू किया गया है. इसे महाराष्ट्र में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये मिल रहे हैं.