Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में बंद हो रही है लाडकी बहन योजना? एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब
Eknath Shinde | PTI

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं कि यह योजना जल्द ही बंद कर दी जाएगी. लेकिन अब खुद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. कल्याण-डोंबिवली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, “लाडकी बहनों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. यह योजना कभी बंद नहीं होगी. हमारी डबल इंजन सरकार वादे निभाती है, ना कि गलती से छाप देती है.”

योजना से कौन महिलाएं होती हैं लाभान्वित?

लाडकी बहन योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाली महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता मिले.

पात्रता क्या है?

इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होती हैं:

  • महाराष्ट्र की निवासी होना अनिवार्य.
  • सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  • उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
  • राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का बड़ा बजट आवंटित किया है.

विपक्ष का आरोप, सरकार का जवाब

विपक्ष का आरोप है कि चुनाव से पहले सरकार ने यह वादा किया था कि महिलाओं को ₹2,100 प्रति माह मिलेंगे, लेकिन अब तक केवल 1500 रुपये ही मिल रहे हैं. साथ ही ये भी आरोप लगे कि सरकार इस योजना को धीरे-धीरे बंद करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, एकनाथ शिंदे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा कि “यह योजना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है, और इसे बंद करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.”

कल्याण-डोंबिवली को मिलेगा नया रूप

उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान कल्याण-डोंबिवली के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि “कल्याण-डोंबिवली वासियों का सपना है कि उनका शहर साफ-सुथरा और सुंदर बने. ये नई पहल इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.” इस मौके पर कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और विधायक रविंद्र चव्हाण भी मौजूद थे.