कोलकाता: एयरपोर्ट पर विमान से टकराया वाटर टैंकर, हादसे में बाल-बाल बचे यात्री
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits:Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े कतर एअरवेज के एक विमान को पानी के एक टैंकर ने बुधवार देर रात टक्कर मार दी। घटना के समय यात्री विमान में चढ़ रहे थे लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि दोहा के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को तत्काल खाली कराया गया, ताकि टक्कर से हुए नुकसान को आंका जा सके.

कतर एअरवेज ने एक बयान में कहा कि पानी पहुंचाने वाले एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह विमान से जा टकराया. एएआई प्रवक्ता ने बताया कि दो पायलट समेत चालक दल के 12 सदस्य और सभी 101 यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया है. वे अब शुक्रवार तड़के तीन बजे दोहा के लिए रवाना होंगे.

एएआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पानी के टैंकर में कुछ तकनीकी दिक्कत थी और उसका ब्रेक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. यह भी पढ़ें: Good News! अब हवाई सफर में इस्तेमाल कर पाएंगे मोबाइल और इन्टरनेट, देनी होगी इतनी रकम

वहीं डीजीसीए के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हम कदम उठाएंगे.