इस राज्य में 13 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा बोतलबंद पानी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तिरुवनंतपुरम: केरल की वाम सरकार ने बोतलबंद पानी को आवश्यक वस्तुएं अधिनियम के दायरे में लाने का फैसला किया है, इससे पानी की कीमत का नियमन होगा और बोतलबंद पेयजल 13 रुपये प्रति लीटर के दाम में उपलब्ध होने लगेगा. वर्तमान में राज्य में बोतलबंद पानी की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पी तिलोत्तमन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत के नियमन का फैसला किया है. दरअसल पानी की अधिक कीमत के बारे में जनता की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई थीं. उन्होंने बताया कि उत्पादनकर्ताओं के एक वर्ग ने कीमतों में कटौती का विरोध किया था.

बता दें कि आज के इस स्वास्थ्य के प्रति जागरूक युग में कई लोग बोतलबंद पानी पीना पसंद करते हैं. कार्यालयों और शादियों में भी इसका इस्तेमाल होता है. केरल एक पर्यटन वाला राज्य हैं और इसमें बोतलबंद पानी की खपत बहुत ज्यादा है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा.