IRCTC New Rules: लॉकडाउन में बदला रेलवे का रिजर्वेशन और कंसेशन नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Flickr)

IRCTC Ticket Booking New Rules: लॉकडाउन के लंबे समय के बाद सार्वजनिक यातायात के दो प्रमुख साधन ट्रेन और विमान का संचालन शुरू कर दिया गया है. विमानों का परिचालन जहां 25 से शुरू किया गया, वहीं ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग श्रेणियों में शुरू हुआ. सरकार ने भले ही विमान और ट्रेनों का संचालन करा रही है. लेकिन उनका बार-बार कहना है कि ये ट्रेनें सिर्फ ज़रूरतमंद और फंसे हुए लोगों के लिए चलाई जा रही हैं. इसलिए जरूरी है कि सामान्य दिन की तरह यात्रा करने से बचें. इस बीच कंसेशन यानी छूट के नए नियम भी जारी किए गए हैं.

ट्रेनों में दिव्यांगों, बुजुर्गों औऱ महिलाओं को मिलने वाली टिकट में छूट को लेकर काफी संशय की स्थिति है. ऐसे में रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक राकेश दत्त वाजपेयी ने रूट, टिकट कंसेशन के बारे में कहा कि स्पेशल में दो तरह की ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 30 राजधानी स्पेशल ट्रेनें, जो दिल्ली से 15 अगल-अलग शहरों, जिलों के लिए चल रही हैं, वो राजधानी के तर्ज पर ही चल रही हैं. इसमें भी कुछ स्टॉपेज कम किए गए हैं. एक जून से जो 200 ट्रेनें चलाई जाएंगी, वो पहले की तरह स्टॉपेज पर रुकेंगी. उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. जबकि छूट को लेकर राकेश वाजपेयी ने कहा कि अभी दिव्यांग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी वाले मरीजों को ही छूट मिलेगी, लेकिन बुजुर्गों और महिलाओं का कोटा होगा. हालांकि उन्हें पैसे में छूट नहीं होगी, क्योंकि अभी यात्रा को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा, खासकर बुजुर्गों के लिए. इसलिए जिसे बहुत जरूरी हो, वही यात्रा करें. कोटा इसलिए रखा गया है ताकि उन्हें लोअर बर्थ मिले. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक जून से जो भी ट्रेनें चलने वाली हैं, उसमें दिव्यांगों के लिए छूट दी गई है. काउंटर से जाकर रिजर्वेशन करा कर सीट रिजर्व करा सकते हैं. जिन ट्रेनों में दिव्यांग या विकलांग बोगी अलग से होती थी, वो तो रहेगी लेकिन उसमें भी टिकट लेना होगा. महाराष्ट्र के लिये 145 श्रमिक ट्रेन प्रस्तावित, अबतक सिर्फ 13 चल पाईं : रेलवे

अब ट्रेन के रवाना होने से दो घंटे पहले करेंट बुकिंग

इसके अलावा राकेश दत्त वाजपेयी ने ट्रेन में करेंट बुकिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले ट्रेन की पहली चार्टिंग रवाना होने के चार घंटे पहले बनता था, जबकि दूसरा चार्ट आधा घंटा पहले बनता था. लेकिन अब ट्रेन के जाने के दो घंटे पहले दूसरी चार्टिंग हो रही है. इसलिए करेंट रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है जो ऑनलाइन मिलेगी. उन्होंने बताया जैसे, कोई ट्रेन जाने के 4 घंटे पहले चार्टिंग होती है और रिजर्वेशन तभी तक होता था, उसके बाद बंद हो जाता था, लेकिन अब अगर पहली चार्टिंग होने के बाद भी कोई सीट बचती है तो चार से दो घंटे के बीच ऑनलाइन टिकट लोग ले सकते हैं. यानी ट्रेन जाने के दो घंटे पहले भी टिकट लेने की सुविधा प्राप्त हो सकती है, क्योंकि कई बार अलग-अलग कोटे में कई सीटें खाली रह जाती हैं. इसलिए दो घंटे पहले उसे सबके लिए खोल देते हैं, जिसका लाभ अन्य लोग ले सकते हैं. लेकिन अब सिर्फ ट्रेन के चलने से दो घंटे पहले ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ये बुकिंग होगी, उसके बाद नहीं. रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है. यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड बर्थ की जानकारी इसके जरिए ले सकते हैं.

वेटिंग टिकट के बारे में उन्होंने बताया कि थर्ड एसी के 100 आरएसी टिकट या वेटिंग दी जा रही हैं, लेकिन अगर किसी का वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, तो स्टेशन न जाएं और उन्हें कैंसिल करा कर दोबारा बुक करें, क्योंकि अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो स्टेशन पर जाने नहीं दिया जाएगा.

तत्काल और प्रिमियम तत्काल की बुकिंग अभी नहीं

वहीं ट्रेनों में पहले की तरह तत्काल और प्रिमियम तत्काल पर बताते हुए कहा कि ट्रेनों में जो फिलहाल एडवांस रिजर्वेशन का समय 30 दिन का है, वो पहले 120 दिन का होता था. इसलिए पहले तत्काल टिकट देने का प्रावधान किया गया था, क्योंकि कई बार लोगों को अचानक यात्रा करनी पड़ती थी. इस वक्त लॉकडाउन है और यात्रा को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है. केवल फंसे हुए लोगों को पहुंचाया जा रहा है. इसलिए तत्काल, प्रिमियम तत्काल की व्यवस्था नहीं की गई है. जब सामान्य रूप से ट्रेनें चलेंगी और आगे जरूरत होगी तो इसे दोबारा लागू किया जाएगा.

अक्सर लोग गर्मी की छुट्टी या कहीं बाहर जाने के लिए पहले से ही रिजर्वेशन करा लेते हैं. लेकिन रेलवे ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद आने वाले समय के सभी रिजर्वेशन जो पहले कराए गए थे कैंसिल कर दिए हैं. अभी जिसे भी जाना है नए सिरे से जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें रिजर्वेशन करायें.

पहले के कैंसिल रजिर्वेशन के रिफंड के लिए 180 दिन का समय

आपको बता दें कि पहले के टिकट जो कैंसल हो चुके हैं उनके पूरे पैसे रिफंड किए जा रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के पहले ट्रेनों में आगे के दिनों के लिए जो रिजर्वेशन कराया गया था, उन सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जिन्होंने ऑनलाइन टिकट कराया था, उनके पैसे दिए जा चुके हैं या धीरे-धीरे दिए जा रहे हैं. जिन्होंने काउंटर से टिकट लिया था तो उनके लिए अब काउंटर भी खोल दिए गए हैं. वहां जाकर फॉर्म भर कर यात्री टिकट के पैसे ले सकते हैं, लेकिन परेशान नहीं होना है, क्योंकि इसके लिए टिकट की यात्रा की तारीख से 6 महीने यानी 180 दिन का रिफंड का समय दिया गया है. टिकट को संभाल कर रखें. भीड़ कम होने पर काउंटर पर जा कर टिकट दिखा कर आप अपने पूरे पैसे वापस ले सकते हैं.