Railway Jobs 2018 : कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए 1 जून से ऐसे करें आवेदन
आरपीएसएफ (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: अगर आप रेलवें संपत्ति की सुरक्षा के साथ सरकारी नौकरी की चाहत रखते है तो आपकी तलाश अब खत्म होने जा रही है. दरअसल भारतीय रेलवे ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में 9,500 पदों के लिए आवेदन मांगी है. यह भर्ती कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली गई है.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी पदों पर 50 प्रतिशत भर्तिया महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मार्च महीने में ही इस बात की जानकारी देते दे दी थी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा “रेलवे 1 लाख लोगों को नौकरी एक साथ देगी, जल्द ही रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में भी 9,500 भर्तियां शुरु होंगी, जिसमें 50% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.”

क्या है योग्यता-

-आवेदक की आयु 18-25 साल के बीच होना चाहिए

-सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है

-कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है.

ऐसे करें आवेदन-

-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी

-आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है

-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  constable.rpfonlinereg.org/ या www.indianrailways.gov.in पर जाकर ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा

- ऑनलाइन एग्जाम और शारीरिक दक्षता के आधार पर सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे.

आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. इस नौकरी से संबंधित और अधिक  जानकारी रेलवें की अधिकारिक वेबसाइट (www.indianrailways.gov.in) से प्राप्त कर सकते है.