Traffic Rules: भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने के दौरान कई लोग अक्सर ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी ट्रैफिक पुलिस का एक अधिकारी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े होकर गाड़ी चलाने के सही तरीके के बारे में समझा रहा है. उन्होंने बताया कि फोर लेन वाली सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपनी लेन में ही गाड़ी चलानी चाहिए.
''बाईं ओर की लेन छोटी गाड़ियों जैसे बाइक और साइकिल के लिए होती है, जबकि कारों और मध्यम आकार की गाड़ियों के लिए दाईं ओर की लेन होती है. बस और ट्रकों के लिए तीसरी लेन होती है, और सबसे बाईं ओर एक सर्विस लेन होती है, जो केवल इमरजेंसी के लिए है.''
हाईवे पर किस लेन में चलाएं गाड़ी, ओवरटेक करने के क्या हैं नियम?
TSI ने बताएं ट्रैफिक नियम!
एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ!
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी !!#DehradunAccidentVideo @Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/2ScKgnFOw0
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 17, 2024
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, अगर आप किसी गाड़ी को ओवरटेक करना चाहते हैं, तो आपको अपनी दाईं लेन का इस्तेमाल करना चाहिए. ओवरटेक करते वक्त, यदि कोई तेज रफ्तार गाड़ी दाहिनी लेन से आ रही हो, तो आप बाईं ओर इशारा करके उसे गुजरने दें. यह छोटा सा कदम दुर्घटनाओं को रोक सकता है और आपके साथ साथ बाकी लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है.
इसके अलावा, गाड़ी चलाते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि बिना किसी कारण के लेन बदलने से बचें और अपनी लेन में ही गाड़ी चलाने की कोशिश करें. भारतीय सड़कों पर हॉर्न बजाकर ओवरटेक करना आम बात हो गई है, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि हाई स्पीड हॉर्न अक्सर सामने वाली गाड़ी तक नहीं पहुंच पाता. ऐसे में हेडलाइट्स को फ्लैश करके सामने आने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने का इशारा करना ज्यादा सुरक्षित रहता है.