छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए राजा रानी सट्टा किंग गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी मधुर जैन महादेव एप की तर्ज पर राजा रानी एप का संचालन करता था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने सट्टेबाजी के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर आकर्षक पोस्टरों के जरिए प्रचारित किया गया. आरोपी ने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए डिजिटल तकनीकों का सहारा लिया.
गिरफ्तारी में क्या-क्या हुआ जब्त?
पुलिस ने मधुर जैन के पास से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है, जिसमें 1 हजार सिम कार्ड और एटीएम कार्ड शामिल हैं. सैकड़ों बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है.
राजा रानी सट्टा गिरोह: कैसे होता था संचालन?
यह गिरोह महादेव एप की तर्ज पर कार्य करता था. फर्जी एप और वेबसाइट के जरिए लोगों को सट्टेबाजी के लिए आकर्षित किया जाता था. पैसे का लेन-देन फर्जी बैंक खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से किया जाता था.
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान में जुटी है. साथ ही फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार की भी जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए टीम काम कर रही है.
मधुर जैन: सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड
मधुर जैन, जो इस पूरे गिरोह का संचालन करता था, ने डिजिटल सट्टेबाजी को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए फर्जी दस्तावेजों और तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया.
आम जनता के लिए चेतावनी
पुलिस ने जनता को आगाह किया है कि ऐसे फर्जी एप्स और ऑनलाइन सट्टेबाजी से सावधान रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. छत्तीसगढ़ पुलिस के इस कदम से राजा रानी सट्टा गिरोह पर कड़ा प्रहार हुआ है, लेकिन आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है.