'Saas Kamaal Bahu Dhamaal': भोजपुरी सिनेमा के प्रति समर्पित चैनल फिलमची भोजपुरी ने फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'सास कमाल बहू धमाल' की घोषणा की है. यह फिल्म 21 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे फिलमची भोजपुरी चैनल पर प्रीमियर होगी. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ विद्या सिंह, मनोज भट्टाचार्य, लाडो मधेसिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा जैसे कलाकार दमदार प्रदर्शन करते दिखाई देंगे.
फिल्म के बारे में बात करते हुए अम्रपाली दुबे ने कहा, "सास कमाल बहू धमाल पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं को हास्य और ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुत करती है. यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक भावनात्मक अनुभव भी प्रदान करती है."
शादी गीत
'सास कमाल बहू धमाल' का प्रोमो
आईएन10 मीडिया नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी ने कहा, "फिलमची हमेशा भोजपुरी सिनेमा और इसकी सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. होम प्रोडक्शन की इस नई शुरुआत के साथ, हम बिहार, झारखंड और अन्य क्षेत्रों के दर्शकों के साथ अपने संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं. 'सास कमाल बहू धमाल' हमारी उच्च गुणवत्ता वाली और प्रभावशाली कहानी कहने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है."
फिल्म की कहानी, दमदार प्रदर्शन और यादगार संगीत इसे पारिवारिक मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. यह फिल्म परिवार की जटिलताओं को कॉमेडी, ड्रामा और भावनात्मक पलों के साथ पेश कर भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान देने जा रही है. 21 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे, फिलमची भोजपुरी पर 'सास कमाल बहू धमाल' का प्रीमियर देखना न भूलें.