झांसी, उत्तर प्रदेश: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते है. जिसमें मारपीट के वीडियो भी होते है. ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो झांसी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते है की एक कार सवार कार से नीचे उतरकर एक ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट कर रहा है और उसे थप्पड़ मार रहा है.
वीडियो में देख सकते है की बीच सड़क पर ये रिक्शा चालक की पिटाई करता है और इसके बाद उसे रिक्शा हटाने के लिए कहकर आराम से चला जाता है. जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो इलाइट चौक का बताया जा रहा है.हालांकि इसको लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है की पुलिस का कहना है की अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. कार सवार की तलाश शुरू कर दी है. ये भी पढ़े:VIDEO: झांसी SDM कोर्ट बना जंग का मैदान, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कार सवार ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई
🔴#BREAKING झांसी: कार चालक की गुंडई आई सामने ऑटो चालक को सारे राह पीटा
ऑटो चालक को थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे का मामला
#Jhansi #BreakingNews @jhansipolice @dmjhansi1 pic.twitter.com/lWjngB7qdJ
— Daily News Digital (@DNDSamachaar) December 21, 2024
क्यों हुआ विवाद और मारपीट
कार सवार ने आखिर क्यों इस रिक्शा चालक को पीटा, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है की रिक्शा चालक और कार एकदम पास पास है, रिक्शा चालक कही कार को टक्कर न मार दे, इसको लेकर शायद उसकी पिटाई की गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @DNDSamachaar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.