Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. जिससे पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लुक बदल लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होने वाले इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले कोहली ने नई हेयरस्टाइल अपनाई. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगे जसप्रीत बुमराह, मेलबर्न में तोड़ सकते हैं आर अश्विन का ऑल टाइम ICC रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले, कोहली ने अपनी लय वापस पाने के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने की कोशिश की है. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्डन तबाकमैन ने शुक्रवार शाम को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे विराट कोहली को नया लुक देते हुए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली नई हेयरस्टाइल में बेहद आत्मविश्वासी और खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि यहां जीत के साथ टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है. इस सीरीज में भारत की सफलता का सबसे बड़ा कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने तीन मैचों में 21 विकेट लेकर भारत को सीरीज में बने रहने का मौका है.