UN में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धोया तो जर्मनी के पास पहुंचा पाकिस्तान, भारत को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (File Photo)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात की और भारत के साथ समग्र वार्ता की बहाली की जरूरत पर जोर दिया ताकि सभी अहम मुद्दों को सुलझाया जा सके. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. चांसलर मर्केल ने प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनावों में जीत पर बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार की इच्छा जाहिर की. प्रधानमंत्री भवन ने एक बयान में कहा कि मर्केल ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की अहमियत पर जोर दिया. इमरान ने क्षेत्रीय स्थिति, खासकर अफगानिस्तान और भारत के साथ रिश्तों में मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के महत्व से मर्केल को अवगत कराया.

बयान के मुताबिक, इमरान ने भारत के साथ समग्र वार्ता बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि सारे अहम मुद्दे सुलझाए जा सकें. मर्केल ने विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर परस्पर हित के मुद्दों पर मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की. इमरान ने फोन करने के लिए मर्केल का शुक्रिया अदा किया और जर्मनी के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने की इच्छा जताई.

यह भी पढ़े: पाकिस्‍तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ गंभीर बीमारी से ‘कमजोर’ पड़े

बयान के मुताबिक, मर्केल ने इमरान को अपनी सुविधा के अनुसार जल्द जर्मनी आने का न्योता दिया जिसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इमरान ने मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से भी बात की और उन्हें जीत की बधाई दी. बयान के मुताबिक, ‘‘एक नए युग में मालदीव के प्रवेश का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भावी राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व में देश और इसके लोग बड़ी कामयाबी और समृद्धि हासिल करेंगे.’’

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का इरादा जाहिर किया. सोलिह ने फोन करने के लिए इमरान का शुक्रिया अदा किया और उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए बधाई दी.