
Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है. अब e-KYC करवाने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है. पहले यह प्रक्रिया केवल राशन दुकानों पर ई-पॉस मशीन के जरिए होती थी, लेकिन अब आप घर बैठे ही मोबाइल से e-KYC कर सकते हैं. दरअसल, सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए ‘मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से राशन दुकान पर जाए बिना ही आप अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की e-KYC पूरी कर सकते हैं.
इसके लिए दो ऐप्स डाउनलोड करना जरूरी हैं: पहला- आधार फेस आरडी सेवा ऐप और दूसरा मेरा e-KYC मोबाइल ऐप. इन ऐप्स के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से तुरंत e-KYC पूरी की जा सकती है.
ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों को राशन कार्ड पर मिलेगी फ्री में साडी, महिलाओं का त्यौहार होगा खुशहाल
क्यों अनिवार्य है e-KYC?
सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को सस्ते दरों पर अनाज उपलब्ध कराती है. लेकिन इसमें कई अपात्र लोग भी लाभ उठा रहे थे. अब सरकार ने इसे रोकने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दी है.
अपात्र लोगों पर होगी कार्रवाई
सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि जो लोग बिना पात्रता के राशन योजना का लाभ ले रहे हैं, उनसे अब वसूली की जाएगी. अगर स्वेच्छा से नाम नहीं हटाया, तो ब्याज समेत वसूली होगी. अपात्र सरकारी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है और उनके वेतन से कटौती का आदेश भी जारी किया गया है.
अगर आप पात्र नहीं हैं और अभी भी योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो जल्द ही आपके दरवाजे पर नोटिस आ सकता है.