Zero Watt Ka Bulb Kitni Bijli Khata Hai? जीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है? गुगल पर ट्रेंड हो रहे इस सवाल का जानें 100% सही जवाब; VIDEO
Photo- Symbolic Photo (AI)

Zero Watt Ka Bulb Kitni Bijli Khata Hai? गुगल पर इन दिनों तेजी से यह सर्च किया जा रहा है कि जीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है? जीरो वाट बल्ब का नाम सुनते ही लगता है कि यह बिजली की खपत नहीं करता, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. तकनीकी तौर पर "जीरो वाट बल्ब" जैसी कोई चीज नहीं होती. अगर कोई बल्ब बिजली की खपत ही न करे, तो वह जल ही नहीं सकता. असल में, पुराने समय में जब एनालॉग पावर मीटर चलते थे, वे 15 वाट से कम बिजली की खपत को माप नहीं पाते थे.

ऐसे में, अगर घर में सिर्फ जीरो वाट बल्ब जल रहा होता, तो बिजली का मीटर नहीं घूमता और बिल नहीं आता. इस वजह से इन्हें जीरो वाट बल्ब कहा जाने लगा. पुराने जमाने के जीरो वाट बल्ब आमतौर पर 12-15 वाट बिजली की खपत करते थे. लेकिन आजकल मार्केट में जीरो वाट के एलईडी बल्ब मिलते हैं, जो केवल 1 वाट बिजली की खपत करते हैं.

ये भी पढें: Zero Electricity Bill: घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो, मोदी सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ

जीरो वॉट का बल्ब कितनी बिजली खाता है?

क्यों खास हैं एलईडी बल्ब?

यह एलईडी बल्ब बिजली बचाने में मदद करते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं. इनमें रौशनी भी बेहतर होती है. एलईडी बल्ब की सबसे बड़ी खासियत है कि ये ऊर्जा की खपत बहुत कम करते हैं. इसके साथ ही ये पारंपरिक बल्बों की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं. जहां पुराने बल्ब बार-बार फ्यूज हो जाते थे, वहीं एलईडी बल्ब लंबे समय तक चलते हैं.

ये भी पढें: Desi Jugaad Viral Video: खाली डिब्बे को स्विचबोर्ड बनाकर चार्ज करने लगा मोबाइल, कबाड़ के इस जुगाड़ को देख हैरान हुए लोग

क्या आज भी जीरो वाट बल्ब की जरूरत है?

आज के डिजिटल मीटर हर तरह की बिजली खपत को मापने में सक्षम हैं. अब कोई भी बल्ब जलाने पर बिजली का बिल आता है, भले ही खपत कम हो. ऐसे में लोग पारंपरिक जीरो वाट बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर रहे हैं.

तो अगली बार जब आप बिजली की बचत के बारे में सोचें, तो जीरो वाट एलईडी बल्ब एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह आपके बिजली बिल को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है.