Bank Holidays, January 2025: नववर्ष के पहले माह इतने दिन बैंक बंद रहेंगे, देखें जनवरी 2025 में बैंक अवकाश की पूरी सूची!
Credit-(Latestly.Com )

Bank HolidaysJanuary 2025: दुनिया भर में इन दिनों हर कोई नववर्ष के स्वागतार्थ सेलिब्रेशन की तैयारियों में व्यस्त होंगे. घुमक्कड़ प्रवृत्ति के लोग पर्यटन के लिए भी निकल रहे होंगे. आपकी मौज मस्ती में आर्थिक कारणों अथवा बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की वजह किसी तरह की खलल न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि अपने बैंकिंग कार्य पहले से निपटा लें, क्योंकि नये साल के इस पहले माह में लगभग आधे माह बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

आपकी सुविधा के लिए यहां जनवरी 2025 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की पूरी सूची प्रस्तुत की जा रही है. आइये देखते हैं, जनवरी 2025 में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. ये भी पढ़े:Bank Holiday: 12, 13 और 15 नवंबर को बैंक हॉलिडे; जानें आपके शहर में किस दिन होगी छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी जनवरी 2025 में बैंक अवकाश की सूची

दिनांक                       इस उपलक्ष्य में             यहां बैंक अवकाश होगा

01 जनवरी 2025, बुधवार    नववर्ष 2025 सेलिब्रेशन       संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे.

05 जनवरी 2025, रविवार    साप्ताहिक अवकाश           संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे.

0जनवरी 2025, सोमवार   गुरु गोबिंद सिंह जयंती के      कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

11 जनवरी 2025, शनिवार   दूसरा शनिवार               संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे.

12 जनवरी 2025रविवार    साप्ताहिक अवकाश           पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.

13 जनवरी 2025सोमवार     लोहड़ी                    पंजाब एवं कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

14 जनवरी 2025मंगलवार   मकर संक्रांति एवं पोंगल      तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

15 जनवरी 2025बुधवार     तिरुवल्लुवर दिवस टुसू पूजा   तमिलनाडु, प. बंगाल, असम में बैंक बंद रहेंगे.

19 जनवरी 2025रविवार    साप्ताहिक अवकाश           पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.

23 जनवरी 2025गुरुवार    सुभाष चंद्र बोस जयंती          प. बंगाल समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

24 जनवरी 2025, शनिवार   माह का चौथा शनिवार         संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 जनवरी 2025रविवार      गणतंत्र दिवस              संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे.

30 जनवरी 2025गुरुवार      सोनम लोसार               सिक्किम के सभी बैंक बंद रहेंगे.

  यहां बता दें कि जनवरी 2025 में कुछ जगहों पर क्षेत्रीय अवकाश पर ही संबंधित राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन शेष राज्यों के बैंक खुले रहेंगे. इसके साथ ही यह भी बता दें कि बैंकिंग अवकाश के दिनों में भी इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए चौबीस घंटे रुपयों का लेनदेन किया जा सकता है.